किट्टी के नाम पर कई लोगो से ठगी कर 5 वर्षो से फरार चल रही बबीता गिरफ्तार, कोर्ट द्वारा जारी किया गया था गैर जमानती वारेंट

Listen to this article

देहरादून 20 फरवरी 2024। न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंटो की तामीली सुनिश्चित करने तथा लंबे समय से फरार वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में मसूरी पुलिस द्वारा वारेंटी अभियुक्ता बबिता नौटियाल, जिसके विरुद्ध न्यायालय सी0जे0एम0 से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था, को आज दिनांक 19-02.2024 को राजपुर रोड स्थित एक होम स्टे पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्ता किटी पार्टी संचालित करती थी, जिसके द्वारा कई लोगों से किटी पार्टी के नाम पर पैसों की ठगी की गई थी, तथा अभियुक्ता के विरुद्ध न्यायालय द्वारा पूर्व में कई बार गैर जमानती वारेंट जारी किये गये थे, परन्तु अभियुक्ता गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना नाम बदलकर अलग-अलग स्थानों पर रह रही थी तथा विगत कई वर्षों से फरार चल रही थी। अभियुक्ता को समय से न्यायालय में पेश किया जायेगा।

नाम व पता वारंटी

1- बबीता नौटियाल पत्नी टीकाराम नौटियाल निवासी नियर सर्वे फील्ड लण्ढौर, हाल – निवासी टी- स्टेट बंजारावाला, जनपद देहरादून। धारा – 138 NI ACT

पुलिस टीम

1- प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार चौधरी, कोतवाली मसूरी
2- म0उ0नि0 ज्योति पंवार
3- कां0 1171 सुनील कुमार

error: Content is protected !!