बरसाती नाले में पलट गई बस, 35 यात्री थे सवार, बुल्डोजर की मदद से लोगों को बचाया

Listen to this article

 

रामनगर 5 अगस्त 2023। उत्तराखंड में एक और जहां आफत की बारिश जारी है। वहीं बारिश से घटने वाली तमाम घटनाएं भी हर दिन सामने आ रही हैं। शनिवार को उत्तराखंड के कुमाऊं स्थित नैनीताल के रामनगर से एक और घटना सामने आई, जहां बरसाती नाले के तेज बहाव में बस पलट गई। गनीमत रही कि पास में ही मौजूद बुल्डोजर ने लोगों को बचा लिया। रामनगर के धनगढ़ी में बरसाती नाले के तेज बहाव में बस चालक ने बस उतार दी और देखते ही देखते बस नाले में पलट गई।

गनीमत रही कि पास ही मौजूद दो बुलडोजर ने तुरंत लोगों को बस से रेस्क्यू करने का काम किया। जिसके कारण लोगों की जान बच गई। लेकिन बस चालक की लापरवाही कई लोगों की जान पर भारी पड़ सकती थी। उत्तराखंड में लगातार बरसात के पानी ने चारों तरफ तांडव मचाया हुआ है। वही अब बस पलटने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हरि टीवी भी सभी से अपील करता है कि बरसात के दौरान ऐसे नदी नालों को कभी भी अपने वाहन से पार करने की कोशिश ना करें।

error: Content is protected !!