केदारनाथ के गौरीकुंड में बड़ा हादसा, भारी बारिश में पहाड़ से आया मलबा, एक दर्जन से ज्यादा लोग लापता

Listen to this article

उत्तराखंड में मौसम की बारिश लगातार जा रही है और इसने मैदान से लेकर पहाड़ तक कहर बरपाया हुआ है। वीरवार देर रात उत्तराखंड में जगह जगह शुरू हुई बारिश ने केदारनाथ के गौरीकुंड में कई लोगों की जान ले ली।

बताया जा रहा है की पहाड़ी से आए मलबे में एक दर्जन से ज्यादा लोग लापता हैं और दो दुकानें भी बह गई है। रुद्रप्रयाग में केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में देर रात भारी बारिश होने से तबाही मच गई।

यहां पहाड़ी से हुए भूस्खलन में दो दुकानें ढह गईं। हादसे के वक्त दुकानों में कई लोग सो रहे थे। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरीकुंडके सेक्टर अधिकारी ने बताया कि मलबे में कई लोग दब गए हैं। वहीं SDRF के मुताबिक करीब ज्यादा लोग लापता हो गए हैं। इनमें अधिकांश नेपाली और स्थानीय लोग शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि देर रात भारी बारिश के कारण मंदाकिनी नदी भी उफान पर आ गई। वहीं सूचना मिलते ही देर रात एनडीआरएफ का एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया हालांकि अभी भी जारी भारी बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आ रही है।

वही मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। तो बताया जा रहा है कि रुद्रप्रयाग में भी शुक्रवार के साथ साथ शनिवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा

error: Content is protected !!