हरिद्वार से चोरी आधा दर्जन बाईक के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार की तलाश जारी

Listen to this article

हरिद्वार 3 अगस्त 2023। चोर गली ज्वालापुर से 26 जुलाई की रात चोरी की गयी स्कूटी एक्टिवा के सम्बन्ध में कोतवाली ज्वालापुर में दर्ज मुकदमें की तफ्तीश व चोरी वाहन की बरामदगी के प्रयासों में जुटी पुलिस टीम ने दिनांक 02.8.2023 रानीपुर झाल के पास वाहन चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त मौहम्मद नावेद को उक्त चोरी एक्टिवा के साथ पकड़ा। पुलिस की घेराबंदी के दौरान अभियुक्त नावेद के साथ बैठा अन्य वाहन चोर कूदकर फरार हो गया।

जांच के दौरान जानकारी मिली है कि अभियुक्त नावेद और उसका साथी नशे के आदी हैं। अपने इन्ही नशे के शौक को पूरा करने के लिए दोनों अभियुक्त सिटी क्षेत्र से दोपहिया वाहन चोरी कर विभिन्न पार्ट्स को ओने पोने दामों में बेच देते थे।

पुलिस टीम ने अभियुक्त नावेद की निशांदेही पर मुख्य हरिद्वार, रानीपुर, बहादराबाद, सिड़कुल आदि क्षेत्रों से चुराई गए कुल 06 अन्य दोपहिया वाहन भी बरामद किए।

पकड़ में आया अभियुक्त-

1- मोहम्मद नावेद पुत्र मोहम्मद नाजिर निवासी श्यामपुर कांगड़ी थाना श्यामपुर

बरामद दोपहिया का विवरण-

1-स्कूटी एक्टिवा – 01

2-स्प्लेंडर प्लस – 04

3-हौंडा शाइन – 01

4-हीरो पैशन – 01

पुलिस टीम

1- SHO ज्वालापुर कुंदन सिंह राणा

2- SI विकास रावत (चौकी प्रभारी बाजार)

3- SI गिरीशचंद्र

4- HC अनिल भट्ट

5- C कपिल कुमार

6- C करम चौहान

7- C हेमंत पुरोहित

error: Content is protected !!