देहरादून 3 अगस्त 2023। उत्तराखंड में जनता द्वारा चुने गए नुमाइंदे किस तरह देश को खोखला करने का काम कर रहे हैं इसका एक और उदाहरण बुधवार को सामने आया है। उत्तरकाशी के पुरोला नगर पंचायत के अध्यक्ष को शासन ने भ्रष्टाचार में संलिप्त होने पर बर्खास्त कर दिया है। गौरतलब है कि उत्तरकाशी के पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी पर क्षेत्र के कुछ पार्षदों ने विकास कार्यों में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए शपथ पत्र के साथ जिलाधिकारी से जांच की मांग की थी। इतना ही नहीं उन्होंने हरि मोहन नेगी पर बिना निविदा आमंत्रित किए कार्य आवंटन एवं बिल भुगतान करने के गंभीर आरोप भी लगाए थे। जिसका जवाब नगर पंचायत अध्यक्ष ने जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। मगर जवाब से संतुष्ट ना पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी। जिस पर राज्यपाल की स्वीकृति के बाद अपर सचिव नवनीत पांडेय ने बर्खास्तगी के आदेश कर दिए हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष बर्खास्त होने के बाद पद रिक्त रखा गया है। इस सम्बंध में विस्तृत आदेश जारी हो गया है, जो इस प्रकार है :-
वहीं दूसरी ओर बर्खास्त हुए नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी का कहना है कि शासन को जल्द अधिसूचना जारी करके चुनाव करवाने चाहिए। हम जनता की अदालत में इस बात को लेकर जाएंगे और क्षेत्र की जनता ही इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी।