सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है पुराना वीडियो, मुकदमा दर्ज, जल्द होगी गिरफ्तारी

Listen to this article

देहरादून 31 जुलाई 2023। आज दिनाँक 31/07/2023 को सोशल मिडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे थाना पटेलनगर क्षेत्र में गौ वंश के संबंध में भ्रामक एवं सौहार्द बिगाड़ने वाली सूचना फैलाई जा रही है, और उस घटना को बार-बार सोशल मिडिया पर धार्मिक भावनायें आहत करने व दो वर्गों के बीच वैमनस्य पैदा करने के उद्देश्य से प्रसारित किया जा रहा है।

उक्त घटना गौ वंश से संबंधित ना होकर कुछ दिन पूर्व भैंस के शरीर का कुछ अंश मिलने की थी और उस सम्बन्ध मे थाना हाजा पर पूर्व में पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जा चुका है, विवेचना प्रचलित है। उक्त भ्रामक सूचना फैलाने वाले आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध थाना पटेलनगर में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त गणों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

error: Content is protected !!