ग्राफिक एरा के छात्रों की मोटरसाइकिल में लगी आग, यातायात पुलिस जवान ने बचाई दोनों की जान

Listen to this article

हरिद्वार 29 जुलाई 2023। आज दिनाँक 29: 07:2023 को सप्तऋषि बैरियर के सामने एक बाइक में अचानक आग लग गई थी वही पर डायवर्सन ड्यूटी पर तैनात यातायात कांस्टेबल रितेश कुमार द्वारा घटना को देखते हुए तत्काल मोटर साइकिल की आग बुझायी व दोनों मोटर साइकिल सवार को सुरक्षित बचाते हुए उक्त स्थान को खाली करवाया गया ।

दोनों मोटर साइकिल सवार ग्राफ़िक एरा देहरादून के छात्र है दोनों छात्रों द्वारा पुलिस कांस्टेबल की उक्त सहयोगात्मक कार्यवाही की सराहना की गई ।

error: Content is protected !!