सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, बाहर से लड़किया बुलवाकर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा करवाता था संचालक, पुलिस ने छापेमारी में मालिक सहित दो युवक और 2 युवती दबोचे

Listen to this article

हरिद्वार 27 जुलाई 2023। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध रूप से चल रहे स्पा सेंटरों की जांच हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं।

जिसके क्रम में हरिद्वार पुलिस द्वारा गंगनहर क्षेत्रांतर्गत गणेशपुर चौक के पास K-TEN स्पा सेंटर में मसाज कराने की आड़ में बाहर से लड़किया बुलवाकर देह व्यापार की सूचना पर छापेमारी करते हुए के0 टेन स्पा सेंटर के मालिक अनुज सहित 02 युवकों व 02 युवतियों को धर दबोचा गया।

जिसके आधार पर कोतवाली गंगनहर पर मु0अ0सं0- 421/2023 धारा 3/4/5 अनैतिक देह व्यापार दर्ज किया गया।

नाम पता अभि0गणः-

1- अनुज पुत्र भोपाल सिंह निवासी मलकपुर थाना किराना जिला शामली उ0प्र0

2- मनोज पुत्र हरपाल निवासी ग्राम झबड़पुर थाना पुरकाजी मुजफ्फर नगर उम्र 28 वर्ष

3- पुलकित पुत्र राधेश्याम निवासी आवास विकास रूड़की थाना कोतवाली रूड़की जनपद हरिद्वार

पुलिस टीम का विवरणः-

1- व0उ0नि0 प्रदीप तोमर

2- हे0का0 167 बृजकिशोर

3- का0 1106 लाल सिंह

4- म0का0 1044 रोमा