गुरु शिष्य परंपरा को किया कलंकित, नाबालिक छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लीलता करता था शिक्षक, गिरफ्तार

Listen to this article

गुरु शिष्य परंपरा को कलंकित करता एक मामला उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के उधम सिंह नगर के खटीमा से सामने आया है जहां विद्यालय का शिक्षक नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ करता था शिकायत के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शिक्षक को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।

पूरे घटनाक्रम के बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए खटीमा के सीओ वीर सिंह ने बताया कि आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुभाष सिंह राणा के द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई जिसमें लिखा गया कि कॉलेज की ही शिक्षक अंग्रेजी प्रवक्ता नफीस अहमद के द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का कृत्य किया गया है।

पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पॉस्को सहित विभिन्न धाराओं में शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की तो वहीं फरार शिक्षक की लगातार तलाश करते हुए पुलिस को 24 घंटे में सफलता भी हासिल हुई। आरोपी शिक्षक नफीस अहमद को सितारगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

वहीं आरोपी शिक्षक को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। सीओ ने इस अवसर पर मीडिया से कहा कि उत्तराखंड मुख्यमंत्री व डीजीपी के सख्त निर्देशों पर महिला सुरक्षा व बालिकाओं की सुरक्षा हेतु पुलिस प्रतिबद्ध है। इसलिए पुलिस द्वारा बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ मामले में शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई है। साथ ही शिक्षक की त्वरित गिरफ्तारी कर उसे सलाखों के पीछे भेजने का काम किया गया है।

error: Content is protected !!