चमोली हादसे में कारवाई, अपर सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता सस्पेंड, रखरखाव करने वाले ज्वाइंट वेंचर कंपनी पर भी मुकदमा दर्ज

Listen to this article

चमोली 20 जुलाई 2023। बुधवार को उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के चमोली में हुई हृदय विधायक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया। नमामि गंगे परियोजना में पहले करंट ने 16 लोगों की जान ले ली वही इससे लोगों में भी खासा आक्रोश देखने को मिला और दोषियों पर कार्यवाही की मांग उठने लगी चौकी घटना में उत्तराखंड पुलिस के दरोगा समेत तीन होमगार्ड भी शामिल थे तो पूरे उत्तराखंड पुलिस में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी। उत्तराखंड के इतिहास में शायद यह पहली ऐसी घटना थी जब करंट लगने से 16 लोगों की मौत हुई हो। बुधवार को जिले के प्रभारी मंत्री धनसिंह रावत अपने कार्यक्रम स्थगित कर चमोली के घटनास्थल पहुंचे तो गुरुवार को खुद से ही हम भी चमोली पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही। वहीं देर शाम होते होते इस घटना के पीछे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की खबर भी सामने आ गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चमोली हादसे के प्रकरण में मुख्य महाप्रबंधक उत्तराखण्ड जल संस्थान द्वारा एस०टी०पी० का संचालन एवं रख-रखाव करने वाली फर्म के कार्यों के समुचित अनुश्रवण का दायित्व देख रहे हरदेव लाल, अपर सहायक अभियन्ता को निलम्बित किया गया है।

साथ ही इस प्रकरण में महाप्रबंधक उत्तराखण्ड पावर कॉर्पोरेशन लि. द्वारा कुंदन सिंह रावत, प्रभारी अवर अभियंता विद्युत वितरणखण्ड गोपेश्वर को भी प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर राजस्व उपनिरीक्षक तहसील चमोली द्वारा सुपरवाइजर ज्वाइन्ट वेन्चर कम्पनी एवं अन्य संबंधित के विरूद्ध नमामि गंगे के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर विद्युत उपकरणों के संचालन में घोर लापरवाही बरते जाने के संबंध में एफआईआर भी दर्ज कर दी गई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती चमोली हादसे के बाकी सभी 5 घायलों को भी आज एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्स ऋषिकेश में घायलों को मानसिक दबाव से मुक्त करने और उच्च स्तरीय स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा गया है।

error: Content is protected !!