हरिद्वार 16 जुलाई 2023। कांवड़ मेले की समाप्ति के बाद अब प्रशासन के लिए सोमवती अमावस्या का स्नान एक बड़ी चुनौती है क्योंकि इस बार सावन का सोमवार भी साथ ही पड़ रहा है। पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है और दिनांक–17.07 2023 को सोमवती अमावस्या स्नान पर्व हेतु हरिद्वार शहर क्षेत्र का यातायात प्लान भी जारी कर दिया गया है जो इस प्रकार है:-
1- दिल्ली मेरठ- मुजफ्फरनगर से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर – नारसन – मंगलौर-कोर कालेज- ख्याति
ढाबा- गुरूकुल
चौक- हरिद्वार।
प-चमकादड टापू)
> पार्किंग- (अलकनन्दा – दीनदयाल – पंतद्वीप – यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-दिल्ली-मेरठ–मुजफ्फरनगर–नारसन–मंगलौर-कोर लेन-सिंहद्वार- देशरक्षक तिराहा – बुढीमाता – श्रीयंत्र पुलिया > पार्किंग (बैरागी कैम्प पार्किंग)
यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-दिल्ली–मेरठ–मुजफ्फरनगर – नारसन – मंगलौर-नगलाइमरती – लक्सर-प शनिचौक कमात्रसदन पुलिया
पार्किग–(बैरागी कैम्प पार्किंग)
कालेज- ख्याति
कांगड़ी-शंकराचार्य
ढाबा- गुरूकुल कांगड़ी -सर्विस
• यातायात का दबाव बढ़ने पर रूट प्लान-देहरादून/ऋषिकेश-नेपालीफार्म- रायवाला दूधाधारी तिराहा पार्किंग—–(मोतीचूर पार्किंग)
-फेरूपुर- जगजीतपुर- एस०एम० तिराहा-2- पंजाब-हरियाणा से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किग
2- पंजाब/हरियाणा-सहारनपुर्र – मण्डावर – भगवानपुर – सालियर – बिजौली चौक-NH 344 होते हुए नगला इमरती – कोर कालेज–बहादराबाद बाईपास – हरिलोक तिराहा – गुरुकुल कांगड़ी-हरिद्वार।
> पार्किंग- (अलकनन्दा – दीनदयाल – पंतद्वीप-चमकादड़ टापू) यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-पंजाब/हरियाणा-सहारनपुर- मण्डावर- भगवानपुर- सालियर – बिजौली चौक- NH344 होते हुए नगला इमरती-कोर कालेज- बहादराबाद बाईपास- हरिलोक तिराहा – गुरुकुल कांगड़ी-सर्विस लेन-सिंहद्वार- देशरक्षक तिराहा – बुढीमाता – श्रीयंत्र पुलिया । > पार्किंग ( बैरागी कैम्प पार्किंग)
यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-पंजाब/हरियाणा-सहारनपुर – मण्डावर – भगवानपुर – सालियर – बिजौली चौक- NH344 होते हुए नगलाइमरती-–लक्सर–फेरुपुर्–जगजीतपुर- एस०एम० तिराहा- शनिचौक-मात्रसदन पुलिया > पार्किंग (बैरागी कैम्प पार्किंग)
3 – नजीबाबाद से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग (छोटे वाहनों के लिए) नजीबाबाद – चिडियापुर- श्यामपुर-चण्डीचौकी-चण्डीचौक
> पार्किंग ( दीनदयाल – पंतद्वीप-चमकादड़ टापू)
(बड़े वाहनों के लिए) नजीबाबाद – चिड़ियापुर – श्यामपुर – 4.2 डायवर्ट किया जायेगा > पार्किंग (गौरीशंकर-नीलधारा )
4- देहरादून / ऋषिकेश से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-
देहरादून / ऋषिकेश – नेपालीफार्म- रायवाला – हरिद्वार ।
पार्किंग ( लालजीवाला – पंतद्वीप – चमकादड़ टापू यातायात का दबाव बढ़ने पर रूट प्लान देहरादून / ऋषिकेश – नेपालीफार्म- रायवाला दूधाधारी तिराहा पार्किंग ( मोतीचूर पार्किंग )
5 – सिडकुल / शिवालिक नगर की ओर से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-सिडकुल/शिवालिक नगर चौक- भगत सिंह चौक – रानीपुर मोङ- प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान पार्किंग
5- दिल्ली की तरफ NH 334 से बहादराबाद होते हुए आने वाली सभी टूरिस्ट बसों को ऋषिकुल मैदान में पार्क किया जायेगा।
6- सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के दृष्टिगत दिनांक 17.07.2023 समय 22:00 बजे तक हरिद्वार शहर क्षेत्र में सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
यातायात का दबाव बढ़ने पर रोडवेज बसों हेतु यातायात प्लान-सभी रोडवेज बसें अपने निर्धारित मार्ग पर ही चलेंगे तथा यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर निम्न व्यवस्था लागू की जायेगी।
1- देहरादून से हरिद्वार आने वाली रोडवेज बसों को मोतीचूर पार्किंग में पार्क किया जायेगा।
2- देहरादून / ऋषिकेश से नजीबाबाद जाने वाली रोडवेज की सिंहद्वार-जगजीतपुर–फेरूपुर सुल्तानपुर- लक्सर बालावाली-बिजनौर-नजीबाबाद ।
3 – शेष सभी रोडवेज बसें अपने पूर्व निर्धारित मार्ग पर ही चलेंगी।
( वापसी इसी मार्ग से)
बसें नेपालीफार्म- रायवाला – हरिद्वार
( वापसी इसी मार्ग से)