कांवड़ियों की बिना साइलेंसर की 13 मोटरसाइकिल सीज़, पुलिस कर रही कारवाई

Listen to this article

हरिद्वार 11 जुलाई 2023। हरिद्वार में कांवड़ मेला अब अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है। भारी बारिश के बीच अब पैदल कांवड के बाद डाक कांवड़ियों का आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। पुलिस द्वारा कावड़ियों से पूर्व में बाइक के साइलेंसर ना उतार कर आने की अपील की गई थी, लेकिन कावड़िए हरिद्वार में लगातार बाइक के साइलेंसर उतारकर पहुंच रहे हैं। तो वही हरिद्वार पुलिस भी लगातार अलग-अलग जगह बिना साइलेंसर की बाइक पर कार्रवाई कर रही है।

झबरेड़ा में 7 मोटरसाइकिल सीज़

प्रचलित कावड़ मेला को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य एसएसपी हरिद्वार द्वारा बिना साइलेंसर की मोटर साइकिलो कि चैकिंग किए जाने के आदेश के अनुपालन में दिनांक 10.07.23 चौकी लखनौता पर थानाध्यक्ष झबरेडा धर्मेंद्र राठी तथा उपनिरीक्षक नवीन चौहान प्रभारी चौकी लखनौता द्वारा मय पुलिस बल के लगातार चैकिंग जारी रखते हुये बिना साइलेंसर वाली 07 मोटरसाइकिल को सीज किया गया तथा 12 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत कर ₹12000/- संयोजन वसूला गया।

बिना साइलेंसर वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है।

मंगलौर में छह मोटरसाइकिल सीज़

आज दिनांक 11.7.23 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर के निर्देशन में नारसन बॉर्डर पर चौकी प्रभारी नारसन द्वारा बिना साइलेंसर मोटरसाइकिल के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 06 मोटरसाइकिल को सीज कर 08 मोटरसाइल के नगद शमन शुल्क ₹4000 वसूल किया गया।

error: Content is protected !!