हरिद्वार 9 जुलाई 2023। दिनांक 07.07.23 को पीड़ित रहमतपुर द्वारा ग्राम रहमतपुर में शिव मंदिर से बैटरी, मंदिर का घंटा दो छोटे नाग को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी होने के संबंध में थाना पिरान कलियर पर मुकदमा दर्ज करवाया गया।
घटना के खुलासे और चोरों की गिरफ्तारी/माल बरामदगी हेतु पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 08.07.23 मुखबिर की सूचना पर 02अभियुक्तों को थाना क्षेत्र से पकड़ा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-आबाद उर्फ बादु पुत्र सद्दन निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार
2.शमशेर पुत्र शमशाद निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार
बरामद माल
1. 1 बैटरी
2. एक घंटा मंदिर
3. 2 नाग
पुलिस टीम
1. उप निरीक्षक नवीन नेगी
2. हेड कांस्टे जमशेद अली
3. हेड कांस्टेबल अलियास अली