कांवड़ खंडित होने की गलत सूचना देना पड़ा मंहगा, पुलिस ने की कारवाई

Listen to this article

हरिद्वार 9 जुलाई 2023। दिनांक 08.07.2023 को एक सेन्टर से सूचना प्राप्त हुई कि मनोकामना मन्दिर तिराहे पर किसी समुदाय विशेष के द्वारा कांवड को खंडित कर दिया गया है। जिसपर मामले की गम्भीरता को देखते हुये तत्काल मौके पर थाना भगवानपुर चेतक कर्मगण व एसपीओ पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि प्रकरण मकान के किराये के लेने देन को लेकर हुआ है तथा कांवड को खंडित करने सम्बन्धी सूचना में कोई सत्यता नही पाई गयी ।

सूचनाकर्ता के विरुद्ध गलत सूचना देने पर पुलिस अधिनियम में चालान किया गया।

कांवड़ मेले के दृष्टिगत सभी से अपील की जाती है कि गलत सूचना प्रसारित न करें।

error: Content is protected !!