हरिद्वार में शुरू हो चुके कांवड़ मेले के बीच देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। जिसमें कई फैसलों पर मोहर लगी हैं जो इस प्रकार हैं :-
जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी में साहसिक खेल को पीपीपी मोड में देने का प्रस्ताव, मंत्रिमंडल ने दी हरी झंडी।
विद्यालय शिक्षा विभाग में चतुर्थ वर्ग में 2364 मृतक संवर्ग के पद को आउटसोर्सिंग से भरा जाए।
बीपीएल परिवार को तीन सिलेंडर में मुफ्त में देने की योजना जारी रखने को हरी झंडी।
विद्युत नियामक आयोग की कुछ मुद्दों को विधानसभा में रखी को हरी झंडी।
उधम सिंह नगर जनपद में 7 अतिरिक्त ग्राम विकास अधिकारी की तैनाती को हरी झंडी।
वित्त विभाग के वन टाइम सेटेलमेंट 2023- 24 स्कीम को कैबिनेट की मंजूरी।
माल एवम सेवा अधिकर राजकीय अपीलीय पीठ को हरी झंडी।
अफोर्डेबल हाउस स्कीम को मिली हरी झंडी।
ब्राह्मणवाला की नगरनिगम की भूमि एमडीडीए निशुल्क देनी की अनुमति मिली।
मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम के संशोधन को हरी झंडी।
मुख्यमंत्री प्राकृतिक कृषि योजना को कैबिनेट की हरी झंडी
आईटीडीए में 50 पत्र को मंत्रिमंडल।
इन्वेस्टर समिट अक्टूबर में होगा, अगस्त से रोड शो शुरू करने को कैबिनेट की हरी झंडी।
इन्वेस्टर समिट के लिए हाई पावर कमिटी के गठन को कैबिनेट की हरी झंडी।
इन्वेस्टर्स समिट के लिए 25 से 30 हजार करोड़ का इन्वेस्ट जुटाना सरकार का है लक्ष्य।
तीन से चार सालों में 70 हजार करोड़ इन्वेस्ट करने की दिशा में सरकार कर रही है काम।
वित्त विभाग के यूजर चार्जेस को संस्थागत करके प्रत्येक वर्ष 5 प्रतिशत बढ़ाने को कैबिनेट को हरी झंडी।
GST अपीलीय ट्रिब्यूनल स्थापित करने को लेकर हरी झंडी।
किसी एवं उद्यान महानिदेशक पद सृजन को कैबिनेट की मिली अनुमति।
सरकारी भूमि पर अतिक्रमण निषेध अध्यादेश 2023 को हरी झंडी।
कारखाना अधिनियम 1948 में संशोधन को हरी झंडी।