सफाई कर्मी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, रास्ते में पड़ी अटेची व बैग पुलिस को दिया

Listen to this article

हरिद्वार 7 जुलाई 2023। दिनांक 06-07-2023 को अपर रोड हरिद्वार पोस्ट ऑफिस तिराहा के पास से डाकघर से सम्बन्धित 127 पास बुक एवं डाकघर से सम्बन्धित 13 रजिस्ट्रर, 12627/-रुपये नगद धनराशि एवं व एक अटैची जो लावारिश स्थिति में बरामद हुई|

एक सफाई कर्मचारी लोकश कुमार पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम कमालपुर सैनीवास थाना बहादराबाद हरिद्वार को मिली जिसको सुरक्षा की दृष्टी से लोकेश द्वारा कोतवाली नगर आकर बतौर सुरक्षा जमा की।

बेग के अन्दर 127 पासबुक , डाकखाने से सम्बन्धित 13 रजिस्ट्रर, डाकखाने की गोल मोहर, मोबाइल, एक सफेद पोलीथीन के अन्दर कुल 12627/- रुपये बरामद हुये तथा अटैची को खोलकर चैक किया गया तो उसके अन्दर 01 स्कैनर, कुछ डाटा केवल, एक रसीद मशीन आदि इलैक्ट्रानिक सामान बरामद हुआ।

उक्त सामान सरकारी सम्पत्ति से सम्बन्धित है जिस कारण सम्बन्धित प्राधिकृत अधिकारी पोस्टमास्टर ओमप्रकाश पुत्र स्व0 करतार नि० ग्राम सज्जनपुर पीली थाना श्यामपुर हरिद्वार व पोस्टमास्टर महावीर सिह थाने में आये।

जिनके सुपुर्दगी में उपरोक्त सभी सामान दिया गया। उक्त सामान को सही सलामत वापस मिलने पर पोस्टमैन द्वारा हरिद्वार पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

error: Content is protected !!