चंपावत 7 जुलाई 2023। उत्तराखंड में मॉनसून सीजन शुरू हो चुका है और चारों तरफ बरसात से तापमान में गिरावट भी आई है। लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में रोजाना आ रही सड़क हादसे की खबर थम नहीं रही है। वीरवार को भी देहरादून से पिथौरागढ़ जा रही रोडवेज बस चालक की सूझबूझ की वजह से बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। चंपावत के मरोड़ाखान के पास बस के ब्रेक फेल होने से चालक ने बस को पहाड़ से टकरा कर रोक दिया। सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 09 लोहाघाट पिथौरागढ़ मोटर मार्ग के मरोड़ा खान के समीप ग्राम बंतोली के पास पिथौरागढ़ डिपो की वाहन संख्या UK07PA2906 जो देहरादून से पिथौरागढ़ की ओर जा रही थी, ब्रेक फेल होने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
वाहन में कुल 26 यात्री स्वार थे जिनमें से 06 यात्रियों को मामूली चोट आई है। जो अब सामान्य स्थिति में हैं। जिन्हें उपचार हेतु 108 वाहन से उप जिला चिकित्सालय भेजा गया। साथ ही अन्य यात्रियों को लोहाघाट डिपो से वाहन का प्रबंध कर गंतव्य हेतु रवाना किया गया।
मामूली रूप से घायलों का विवरण- उज्जवली धामी 51 वर्ष, विवेक 25 वर्ष, अरविंद बेलाल 20 वर्ष, मयंक कार्की 19 वर्ष, कमल थापा 23 वर्ष व लक्ष्मी 40 वर्ष।