रुद्रप्रयाग 27 जून 2023। उत्तराखंड में मौसम विभाग के अलर्ट के बीच बारिश का दौर लगातार जारी है तो वहीं सड़क हादसे की खबरें भी सामने आने लगी हैं हरिद्वार बदरीनाथ हाईवे पर एक कार के खाई में गिरने की सूचना मिल रही है जिसमें 2 महिलाओं की मौत की खबर सामने आ रही है। सोमवार सुबह ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर खाकरा के पास एक अनियंत्रित कार खाई में जा गिरी जिसमें सवार दो महिलाओं की मौत हो गई और ड्राइवर सड़क के किनारे बेहोश हालत में मिला। जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।