हरिद्वार 26 जून 2023। उत्तराखंड में लगातार दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बीच पहाड़ों में हो रही भारी बारिश के बाद अब मैदानों में भी बारिश ने कहर बरपा ना शुरू कर दिया है गंगा खतरे के निशान से कुछ ही मीटर कम है तो वही सोमवार को हरिद्वार में बड़ा हादसा होते-होते बच गया भीमगोड़ा स्थित काली मंदिर के पास हरिद्वार से ऋषिकेश जा रही योगा एक्सप्रेस पर पहाड़ से बड़ा पत्थर गिर गया जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई। पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक मारकर ट्रेन को रोका और जांच-पड़ताल के बाद ट्रेन को घटनास्थल से रवाना किया गया।
सोमवार सुबह भीमगोड़ा क्षेत्र के काली मंदिर के पास अहमदाबाद से ऋषिकेश आ रही योगा एक्सप्रेस जब हरिद्वार से निकली तभी रेलवे सुरंग पार करते ही गाड़ी पर पहाड़ से बड़ी चट्टान आ गिरी। जिसके कारण ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को कुछ झटके भी लगे और ट्रेन के पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक मार कर ट्रेन को रोक दिया।
ट्रेन का संचालन कर रहे पायलट चंद्रशेखर वर्मा ने हरि टीवी को बताया कि लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल किया और जनहानि होने से सभी को बचा लिया। इसके बाद पायलट ने जांच पड़ताल की और ट्रेन को ऋषिकेश के लिए रवाना किया गया वही मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारी, स्थानीय पुलिस और स्थानीय लोगों ने ट्रेन निकलने के बाद पत्थर को किनारे किया।
वही लगातार भीमगोड़ा क्षेत्र में पहाड़ी से गिर रहे पत्थर नींद में सोए शासन प्रशासन को जगाने का काम कर रहे हैं। लेकिन फिर भी इस और किसी का कोई ध्यान नहीं है एक ही दिन में दो बड़ी घटनाओं ने यह संदेश दे दिया है कि क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण पहाड़ कच्चे हो चुके हैं और किसी भी दिन कोई बड़ी घटना घट सकती है।
अब देखना यह होगा कि इन घटनाओं के बाद शासन प्रशासन लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत क्या निर्णय लेता है। क्योंकि कांवड़ मेला भी नजदीक है और मुख्य सड़क होने के कारण हजारों की संख्या में लोग रोजाना यहां से निकलते हैं।