भजनगढ़ आश्रम में विशाल संत समागम आयोजित

Listen to this article

हरिद्वार 10 जून 2023। यहां पवित्र पावन मां गंगा भागीरथी के खड़खड़ी क्षेत्र स्थित भजनगढ़ आश्रम में आज विशाल संत समागम का आयोजन आश्रम के महंत मोहन सिंह महाराज के सानिध्य में बड़े धूमधाम के साथ विभिन्न अखाड़ों एवं आश्रमों के महंत, श्री महंत एवं महामंडलेश्वरों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस समारोह में आए हुए सभी संत महापुरुषों का धन्यवाद तीरथ सिंह ने किया।

ज्ञात रहे कि कई दर्जन गुरु ग्रंथ साहिब वाणी के अखंड पाठ जो पिछले कई दिनों से विद्वान पाठियों के द्वारा चल रहा था। भजनगढ़ आश्रम स्थित गुरुद्वारे में अनेक भक्तों ने अपनी अपनी अरदास कराई। महंत मोहन सिंह महाराज ने सभी संत महापुरुषों के साथ-साथ आए हुए भक्तों का धन्यवाद व्यक्त किया।

error: Content is protected !!