रामनगर 10 जून 2023। यूं तो सोशल मीडिया पर आपने जंगली जानवरों के कई वायरल वीडियो देखे होंगे। उत्तराखंड देवभूमि के साथ-साथ वन्य भूमि भी कहीं जाती है। एक ऐसा ही वीडियो कुमाऊं मंडल के नैनीताल स्थित रामनगर के सीतावनी रोड का सामने आया है। जहां अचानक दिन के समय हाथियों का झुंड सड़क पर आने से अफरा-तफरी मच गई।
सड़क पर आ रहे बाइक सवार दो व्यक्ति हाथियों का झुंड देखकर हड़बड़ा गए और अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गिर गए। जैसे तैसे दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई। वीडियो में सीधे तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे हाथी अपने बच्चों के साथ सड़क पार कर रहे थे। तो वह सड़क पर आते ही लोगों को देखकर हुंकार मारने लगे और लोगों के चले जाने के बाद उन्होंने सड़क पार की।
वही इस घटना में बाइक सवार दोनों लोगों की जान बाल-बाल बच गई। वरना बच्चों के साथ जा रहे हाथी, बाइक सवारों पर हमला बोल सकते थे। वहां मौजूद किसी शख्स ने यह वीडियो बना ली जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।