हरिद्वार में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुल के नीचे युवती का शव मिलने से मची सनसनी, मौके पर पहुंची सीओ

Listen to this article

हरिद्वार 10 जून 2023। हरिद्वार में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई। जब पतंजलि के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुल के नीचे एक युवती का शव कट्टे में बंधा मिला।

मौके पर पहुंचे ज्वालापुर सीईओ निहारिका सेमवाल और दरोगा अनिल चौहान ने निरीक्षण किया और हुलिए के आधार पर यह बताया जा रहा है कि युवती की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष हो सकती है। जिसने नीले रंग की सलवार और व्हाइट रंग का सूट पहना है।

गले में काले धागे में राधा कृष्ण का लोकेट भी है। शव के शिनाखत के प्रयास किए जा रहे हैं और घटना के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।

error: Content is protected !!