देहरादून 7 जून 2023। ऋषिकेश देहरादून रोड पर स्थित प्रसिद्ध कालू सिद्ध पीठ हरिपुरकलां में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 48वां सिद्ध पीठ का वार्षिक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महंत, श्री महंतों सहित अनेक आश्रमों से आए संत महापुरुषों ने वार्षिक समारोह में भारी संख्या में भाग लिया समारोह में आए हुए संत महापुरुषों एवं भक्तों का धन्यवाद पंडित मनोज शास्त्री और काला ने किया।
श्री कालू सिद्ध पीठ के वार्षिक समारोह में दूर-दूर से भारी संख्या में आए हुए भक्तों ने पीठ के प्रांगण में पहुंचकर पूजा अर्चना की और अपनी अपनी मन्नतें पूरी करने के लिए प्रार्थना की। भक्तों ने कालू सिद्ध पीठ में गुड़ का भोग लगाया। ज्ञात रहे कि इन चारों भाइयों की पीठ पर गुड़ का ही प्राचीन समय से भोग लगता आया है। आज भी वही परंपरा भक्तों के द्वारा चलाई जा रही है।