पहाड़ में लैंड जिहाद के बाद अब लव जिहाद की एंट्री, बाजार बंद, लोगों में आक्रोश, सख्त कार्रवाई की मांग

Listen to this article

पुरोला 6 जून 2023। उत्तराखंड में जहां एक और धामी सरकार सरकार द्वारा लैंड जिहाद पर कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि पर बनी मजारों को ध्वस्त किया जा रहा है। तो वही उत्तरकाशी से सामने आ रहे लव जिहाद के मामले ने उत्तराखंड में सनसनी मचा दी है। विशेष समुदाय के युवक द्वारा नाबालिग लड़की को भगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। लव जेहाद के इस ताजा मामले को लेकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है और अब जगह जगह प्रदर्शन होने के साथ-साथ बाजार भी बंद होने लगे हैं। क्षेत्र में समुदाय विशेष के लोगों की दिनों दिन बढ़ती तादाद व पुरोला में नाबालिग लड़की के अपहरण व लव जेहाद के मामले में जनपद की सम्पूर्ण यमुनाघाटी में व्यापारियों द्वारा जन आक्रोश ब्यक्त करते हुए शुक्रवार को बाजार दोपहर दो बजे तक बन्द रखे गए।

समुदाय विशेष के एक युवक व उसके साथी द्वारा पुरोला में नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले को लेकर शुक्रवार यमुनाघाटी हिन्दू जागृति संगठन के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बड़कोट, नौगांव, पुरोला, डामटा, मोरी, नैनबाग सहित सभी ब्यापार मंडल इकाइयों के व्यापारियों ने सैकड़ो की संख्या में जुलुस प्रदर्शन में शामिल होकर जन आक्रोश रैली निकाली। सभी जगह उचित माध्यम से जिलाधिकारी को ञापन सौंपा गया। बडकोट में सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन में बाहरी लोगों का सत्यापन न किया गया और बाहरी फेरीवाला, कबाड़ियों पर रोक न लगाईं तो आंदोलन तेज करेंगे। साथ ही स्थानीय भवन स्वामियों को चेतावनी दी है कि उन्हें 15 दिन में खाली करवाये अन्यथा यमुना घाटी हिन्दू जागर्ति सगंठन अपने स्तर कार्यवाही करने को मजबूर होना पडेगा।

व्यापारियों का कहना है कि जनपद में बहार से आए लोगों ने यहां पर अवैध रूप से जगह-जगह पर ठेली लगा रहें हैं ओर आये दिन इनकी संख्या में बढ़ती जा रही है। जिसके कारण यहां का माहोल खराब हो रहा है। और ऐसे लोगों का सत्यापन होना जरूरी है। व्यापार मंडल के साथ ही महिलाओं व युवतियों ने भी लव जेहाद के खिलाफ आन्दोलन में हिस्सेदारी निभाई। वक्ताओं ने कहा कि शहर में इन लोगों के द्वारा फल, ठेलिया, गन्ना के जूस लगाए जाने से बाजारों में अतिक्रमण की बाढ़ सी आ गई है। जिसको तत्काल मुक्त किया जाये। पूरे क्षेत्र में जितनी भी कबाड़ की दुकानें है, इनको शहर से बाहर कराने की मांग रखी। व्यापारियों ने कहा कि इनकी भी जांच होनी चाहिए कि इस तरह के असामाजिक तत्वों को यहां सुनियोजित तरीके से बुलाने का कार्य कौन लोग कर रहे हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ भी बड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। जुलुस प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालों में यमुनाघाटी हिन्दू जागृति संघठन के अध्यक्ष केशव गिरी महाराज, राकेश तोमर उत्तराखंडी, राजाराम जगुड़ी, सुरेंद्र रावत, गंभीर सिंह चौहान, धनवीर रावत, दिनेश बेलवाल, कबूल चंद पंवार, अतोल रावत, जगदीश असवाल, राकेश रावत, सोबन सिंह राणा, कपिल रावत, परवीन रावत सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

error: Content is protected !!