अवैध खनन कर रही चार ट्रैक्टर ट्राली और आठ बुग्गी गाड़ी सीज, पुलिस ने की कारवाई

Listen to this article

हरिद्वार 1 जून 2023। आज दिनांक 01.06.2023 को कोतवाली लक्सर क्षेत्रान्तर्गत सुल्तानपुर क्षेत्र में ट्रेक्टर ट्राली द्वारा अवैध खनन किये जाने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमारी कर मौके से 4 ट्रैक्टर ट्राली और आठ बुग्गी गाड़ी को सीज किया गया। उक्त सभी वाहनों/बुग्गियों में अवैध खनन सामग्री (रेता/मिट्टी) भरी हुई थी। अवैध खनन की रिपोर्ट सम्बंधित विभाग को प्रेषित की जा रही है।

पुलिस टीम :-

01. प्रभारी निरीक्षक लक्सर अमरजीत सिंह

02. उ0 नि0 मनोज नौटियाल (चौकी प्रभारी सुल्तानपुर)

03. उप0नि0अरविन्द रतूड़ी

03. हे0कान0 खजान सिंह

04. का० प्रभाकर

05. का० चालक लाल सिंह