हरिद्वार 28 मई 2023। धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल स्थित हरे राम आश्रम में नारायणी सेना की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। संगठन के प्रमुख आचार्य रामानुज का हरे राम आश्रम पहुंचने पर महंत कोठारी परमेश्वर मुनि ने पटका पहना कर स्वागत किया तथा इस अवसर पर हरे राम आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज के शिष्य युवा संत महंत कोठारी परमेश्वर मुनि को नारायणी सेना का प्रांतीय अध्यक्ष बनाया गया है।
मीडिया से बातचीत में नारायणी सेना के प्रमुख आचार्य रामानुज ने कहा कि हम लगातार गत वर्षों से जात-पात से ऊपर उठकर सनातन को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं और देवभूमि जैसी जगह पर नशा के खिलाफ अभियान और लैंड जिहाद पर लगातार कारवाई की आवाज उठा रहे हैं। इसी कड़ी में और कार्रवाई के लिए आज हम कार्यकारिणी का विस्तार कर रहे हैं।
इस अवसर पर संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष युवा महंत कोठारी परमेश्वर मुनि ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी जिस तरह से उत्तराखंड में लैंड जिहाद के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं इसमें अभी और कार्यवाही करने की जरूरत है। क्योंकि हरिद्वार धार्मिक नगरी है यहां अवैध मजारों और अवैध मस्जिदों पर कार्यवाही के साथ-साथ शराब के ठेके पर भी प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। इस अवसर पर महामंडलेश्वर कपिल मुनि, नामदेव महाराज, सूरज मुनि महाराज आदि उपस्थित थे।