हरिद्वार 22 मई 2023। हरिद्वार में पर्यटक को के लगातार डूबने का सिलसिला जारी है तो वहीं घाटों पर तैनात जल पुलिस भी डूबते हुए प्रेरकों को भरपूर पर जाने का प्रयास कर रही है और कामयाबी भी हासिल हो रही है बड़ी खबर उत्तरी हरिद्वार के परमार्थ घाट से आ रही है जहां जल पुलिस के जवान विक्रांत ने बिहार निवासी 20 वर्षीय युवक मनजीत कुमार को गंगा के बीचो बीच डूबते हुए रेस्क्यू किया जिसका वीडियो भी हम आपको अपनी खबर में दिखा रहे हैं युवक नहाते नहाते गंगा की तेज धाराओं में बहने लगा। तभी जल पुलिस के जवान ने गंगा में कूदकर बिहार के जिला बेटिंया निवासी युवक को सुरक्षित बचाया। इतना ही नहीं कुछ ही घंटों बाद हरिद्वार के भारत माता मंदिर निकट निवासी 14 वर्षीय राजू एवं 15 वर्षीय शिवा को भी डूबने से विक्रांत ने बचाया। हरिद्वार के जल पुलिस के सराहनीय कार्य के लोग जगह-जगह तारीफ भी कर रहे हैं।
हर की पौड़ी के निकट कांगड़ा घाट पर जल पुलिस के जवान सनी कुमार और जानू पाल द्वारा दिल्ली के 24 वर्षीय युवक को डूबने से बचाया गया था जिसकी सराहना खुद सोशल मीडिया पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने की है। कहीं ना कहीं सीधे तौर पर कहा जा सकता है कि लगातार इतनी घटनाओं के बाद भी लोग जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।