बोर्ड परीक्षा में अंक मूल्यांकन गड़बड़ी मामले में हरिद्वार के इस स्कूल के प्रिंसिपल समेत 17 शिक्षक सस्पेंड

Listen to this article

हरिद्वार 19 मई 2023। हरिद्वार से स्वर्ग बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भेल प्रबंधन ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में छात्रों के मूल्यांकन अंक में गड़बड़ी मामले में 17 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य भी शामिल हैं। साथ ही दो रिटायर शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। स्कूल ने छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के नंबरों को अपलोड करने में गलती की थी।

यह पूरा घटनाक्रम हरिद्वार के बीच स्थित सेक्टर वन में बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से जुड़ा हुआ है जहां स्कूल के 139 छात्रों ने सीबीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा दी थी। रिजल्ट आने के बाद सभी छात्रों के नंबर कम पाए गए। जांच में सामने आया कि स्कूल की ओर से किए गए छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के सीबीएसई के रिजल्ट में नहीं चढ़े और इस गलती को शिक्षकों द्वारा स्वीकार भी किया गया।

वही भेज शिक्षा प्रबंधन बोर्ड के सचिव अनूप गोयल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस मामले में प्रधानाचार्य समेत 17 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही जनवरी के अंत में रिटायर 2 शिक्षकों पर भी कार्यवाही की बात सामने आई है। पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है और सीबीएसई से छात्रों के नंबर बढ़ाने का अनुरोध किया गया है। वही यह सब दिखाता है कि कैसे सरकारी पदों पर बैठे नौकर लगातार हरिद्वार में लापरवाही बरत रहे हैं।

error: Content is protected !!