सावधान! घर में चल रहा था नकली सीमेंट बनाने का काम, पुलिस ने मारा छापा, जंगू फरार, हरिद्वार का मामला

Listen to this article

हरिद्वार 16 मई 2023। आज दिनांक 16-5-23 को थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि जंगू राणा अपने घर पुहाना मे नकली सीमेन्ट बना रहा है, जो पहले भी जेल जा चुका है। सूचना पर भगवानपुर पुलिस टीम ने पुहाना मे अभि0 के घर पर दबिश दी तो अभियुक्त मौके से फरार हो गया। तथा अभियुक्त के घर से नकली सीमेन्ट के कट्टे व सीमेन्ट बनाने का सामान व उपकरण बरामद किये गये।

पुलिस टीम द्वारा मौके पर अल्टाट्रेक सीमेन्ट के इन्जीनियर को बुलाया गया जिनके द्वारा बरामद सीमेन्ट को नकली सीमेन्ट होना बताया। उपरोक्त सम्बन्ध मे थाना भगवानपुर पर प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।

नाम पता फरार अभियुक्त

जंगूराणा पुत्र मुमताज निवासी पुहाना थाना भगवानपुर हरिद्वार ।

बरामदगी

1. 84 कट्टे नकली सीमेन्ट अल्ट्राट्रेक

2. 200 खाली कट्टे अल्ट्राट्रेक

3. 01 अदद लोहे का स्टेड

4. 01 अदद टीन की बडी सी कूप

5. 02 कट्टे सीमेन्ट अन्ट्राट्रैक खुले हुयेl

आपराधिक इतिहास जंगू राणा

मु0अ0सं0 242/17 धारा 420 आईपीसी व 51/63 कापीराईट एक्ट

मु0अ0सं0 138/16 धारा 323/504/506 आईपीसी

पुलिस टीम

व0उ0नि0 सतेन्द्र सिह

उ0नि0 दीपक चौधरी

है0का0 256 विपिन कुमार

का0 260 अजय जोशी

error: Content is protected !!