हरिद्वार 14 मई 2023। पवित्र पावन मां गंगा भागीरथी के उत्तरी क्षेत्र सप्त सरोवर के भागीरथी नगर स्थित बाबा हरिहर पुरुषोत्तम भागवत धाम में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
श्रीमद् भागवत सप्ताह समारोह को व्यासपीठ से कथा व्यास महामंडलेश्वर श्री स्वामी जगदीश दास जी महाराज ने श्रद्धालु भक्तों को कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत मनुष्य के जीवन को सच्चे मार्ग पर ले जाने का रास्ता दिखाता है।
उन्होंने कहा भागवत भगवान श्री कृष्ण का ही स्वरूप है। हमें भागवत के माध्यम से ज्ञान भक्ति की प्राप्ति होती है। ग्रंथ श्री भागवत ग्रंथ सनातन धर्म सच्चे मार्ग पर ले जाने के लिए मनुष्य के कल्याण का साधन है।
इस अवसर पर महंत कमल दास महाराज सहित अन्य संत महंत भी उपस्थित थे।