हरिद्वार 12 मई 2023। ब्रह्मलीन स्वामी कृष्णानन्द महाराज की द्वितीय पुण्य तिथि पर सनातन धर्म संस्कृति के प्रति उनके योगदान के लिए संत समाज ने उन्हें नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए। भूपतवाला स्थित श्री आनन्द आश्रम दक्षिण भाग में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर अनंतानंद ने कहा कि विद्वान एवं तपस्वी संत ब्रह्मलीन स्वामी कृष्णानन्द महाराज का सनातन धर्म संस्कृति के प्रति योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।
उनके योग्य शिष्य महंत स्वामी विवेकानन्द वेदांताचार्य महाराज अपने गुरूदेव से प्राप्त ज्ञान व शिक्षाओं के अनुरूप आश्रम की सेवा परंपरांओं को निरन्तर आगे बढ़ा रहे हैं। महामंडलेश्वर चिदविलासानंद एवं महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कि संत समाज के प्रेरणा स्रोत ब्रह्मलीन स्वामी कृष्णानन्द महाराज ने जीवन पर्यन्त भक्तों को ज्ञान की प्रेरणा देकर उनके कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया। ऐसे दिव्य संत को संत समाज नमन करता है। युवा भारत साधु समाज के महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी कृष्णानन्द महाराज का पूरा जीवन धर्म संस्कृति की रक्षा और समाज के मार्गदर्शन के लिए समर्पित रहा।
उनके शिष्य महंत स्वामी विवेकानन्द वेदान्ताचार्य महाराज गुरू परंपरा के अनुसार संत समाज व जरूरतमंदों की सेवा में योगदान कर रहे हैं। कार्यक्रम में पधारे सभी संत महापुरूषों का आभार व्यक्त करते हुए महंत स्वामी विवेकानन्द वेदान्ताचार्य महाराज ने कहा कि गुरू शिष्य परंपरा भारत की महान परंपरा है। वे सौभाग्यशाली हैं कि गुरू के रूप में उन्हें ब्रह्मलीन स्वामी कृष्णानन्द महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ। पूज्य गुरूदेव से प्राप्त ज्ञान व शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए उनके अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है।
इस अवसर पर कपिल शर्मा जौनसारी सचिन ठाकुर, जय सिंह मावी, बालकिशन भाटी, अमर विधूड़ी, सतपाल भाटी, ब्रह्मपाल नागर, राजनारायण भाटी, दिनेश मावी, श्यामकरण भरद्वाज, दुर्गा मिड्डा कौशिक धर्मबीर यादव, जय भगवान, सतवीर, देवीदत्त सिद्धार्थ नागर, वंश भाटी, अमित आदि लोग मौजूद थे।