विजिलेंस की छापेमारी में यहां रंगे हाथ रिश्वत लेते एसीएमओ व लेखाकार गिरफ्तार

Listen to this article

देहरादून 8 मई 2023। उत्तराखंड में इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां विजिलेंस की कार्रवाई से एक बार फिर हड़कंप मच गया है। विजिलेंस की टीम ने उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में छापेमारी कर एसीएमओ और एक संविदा कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की है और गिरफ्तार कर लिया है। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएमओ मनोज कुमार शर्मा भी मौके पर मौजूद रहे।

बताया जा रहा है कि ग्राम घोसी कुआं थाना खटीमा उधम सिंह नगर के रहने वाले पूर्णागिरि देवभूमि उत्थान समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मेहता ने रिश्वत मामले में विजिलेंस को अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। उनका सीधे तौर पर आरोप था कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी रोग के निदान हेतु उधमसिंह नगर के गांव में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार प्रसार की धनराशि का भुगतान करने के एवज में कमीशन मांगा जा रहा है। वहीं शिकायत पर सोमवार को विजिलेंस ने ट्रैप बनाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एसीएमओ तपन कुमार व लेखाकार अनिल जोशी को ₹16000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

error: Content is protected !!