हरिद्वार 8 मई 2023। सोमवार को समय तड़के सुबह 3:45 पर बहादराबाद इंडस्ट्रियल एरिया के अंतर्गत एक्सीलेंट कोटिंग्स E-36, में आग लगने की सूचना पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह राणा के नेतृत्व में फायर स्टेशन मायापुर से दो फायर यूनिट घटनास्थल पहुंची। चूकी आग कंपनी के प्रथम तल पर लगी थी तो इतनी आसानी से बुझा पाना मुमकिन नहीं था। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में दोनों फायर यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आग को बुझाना प्रारंभ किया गया, तत्पश्चात फायर स्टेशन सिडकुल से भी दो फायर यूनिटें घटनास्थल पर पहुंच गई थी। तत्पश्चात चारों फायर यूनिटों द्वारा आग को लगातार घेरकर बुझाना जारी रखा गया।
फायर टेंडर में पानी समाप्त होने पर बारी बारी से एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, बहादराबाद से गाड़ियों में पानी भर भर कर लाकर अग्निशमन कार्य जारी रखा गया। चारों फायर यूनिटों के अथक परिश्रम एवं सूझबूझ से आग को पूर्ण रूप से बुझाकर शांत किया। आग को कंपनी के ग्राउंड फ्लोर तथा आसपास स्थित अन्य कंपनियों में फैलने से रोककर अत्यधिक होने वाली जनधन की हानि को रोका गया हैं।