श्रीमद् भागवत भगवान श्री कृष्ण का स्वरूप – दयालु जी महाराज

Listen to this article

हरिद्वार 6 मई 2023। पवित्र पावन मां गंगा के श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र अंतर्गत श्री बैकुंठ धाम आश्रम मैं आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह समारोह को संबोधित करते हुए भागवत प्रवक्ता दयालु जी महाराज ने व्यास पीठ से कहा श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ कथा मनुष्य के जीवन का कल्याण करती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान कलियुग में श्रीमद् भागवत ग्रंथ भगवान श्री कृष्ण का ही स्वरूप है।

इसलिए हमें कथा का अमृतपान सदैव करते रहना चाहिए। इससे ज्ञान की प्राप्ति होती है। क्योंकि मनुष्य का जीवनकाल बिना ज्ञान के कठिन होता है। ऐसा श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ समारोह में आए हुए सभी संत महापुरुषों का धन्यवाद दयालु जी महाराज और उनके गुरुजी श्यामसुंदर दास महाराज ने रामानंद वैष्णव संप्रदाय के पूर्व अध्यक्ष महंत दुर्गादास और वर्तमान महामंत्री महंत सूरज दास महाराज का पगड़ी और पट्टा पहनाकर का स्वागत सत्कार किया।

इनके अलावा अन्य संत महापुरुषों का भी जो मंच पर मौजूद रहे उन सभी को पटका पहना कर स्वागत कर धन्यवाद किया। समारोह में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह कथा की अमृत वर्षा का पान 7 दिन तक दूर दूर से आए कई राज्यों से भक्तों ने आकर अमृत वर्षा का पान किया।

error: Content is protected !!