श्री राम का जीवन दूसरों के कल्याण और सुख समृद्धि की कामना का देता है संदेश – बाबा हठयोगी

Listen to this article

हरिद्वार 6 मई 2023। हरिद्वार के चंडी घाट स्थित श्री संकल्प सिद्ध श्री हनुमान मंदिर गौरीशंकर गौशाला मैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम यज्ञ का आयोजन धूमधाम से किया गया। दिगंबर अनी अखाड़े के प्रतिनिधि सचिव श्री बाबा हठयोगी महाराज ने बताया कि यज्ञ का प्रारंभ 29 अप्रैल को हुआ था और इसकी पूर्णाहुति 5 मई को सुबह 10:00 बजे पूरे विधि विधान के साथ हुई।

उन्होंने श्री राम की व्याख्या करते हुए कहा कि श्री राम तो सभी के आराध्य हैं और वह एकमात्र ऐसे भगवान हैं जिनके नाम के आगे हर कोई मर्यादा पुरुषोत्तम लगाता है। उन्होंने बताया कि श्रीराम हमेशा दूसरों के कल्याण की एवं सुख समृद्धि की कामना करते थे और वह अपने दुश्मन को भी उतना ही सम्मान देते थे जितना कि अपने किसी प्रेमी को। बाबा हठयोगी ने बताया कि श्री राम ने कभी किसी से भेदभाव नहीं किया और शबरी के झूठे बेर खा कर उन्होंने समाज तो एक समान नजरिया रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर महंत हितेश दास ने कहा कि श्री राम यज्ञ का आयोजन धर्मनगरी हरिद्वार की भूमि एवं उत्तराखंड की भूमि को पाप मुक्त एवं धर्म युक्त बनाने का कार्य करेगा उन्होंने कहा कि श्री राम तो एक ऐसे पुत्र थे जिन्होंने अपने पिता के एक बार कहने से 14 वर्ष का वनवास किया और वह आज करोड़ों लोगों के प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी को श्री राम से बहुत कुछ सीखना चाहिए और अपने जीवन में उनकी कही हुई बातों का स्मरण करके अपने जीवन को धन्य बनाना चाहिए। इस अवसर पर आज आश्रम में वार्षिक भंडारा भी आयोजित हुआ जिसमें हरिद्वार के तमाम अखाड़ों के संतों ने पहुंचकर हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया। श्री राम यज्ञ में विशेष सहयोग झाझरा मंदिर कमेटी एवं पंडित अधीर कौशिक ने किया।

यज्ञ को सफल आयोजित बनाने में महंत हितेश दास, महंत दिनेश दास, महंत सियाराम दास एवं महेंद्र महेश दास ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के आयोजन की अध्यक्षता महंत दुर्गादास द्वारा की गई। इस अवसर पर महंत अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी, महामंडलेश्वर ललितानंद गिरी, महंत मोहन सिंह, महंत बिहारी शरण, महंत विष्णु दास, महंत रविदेव शास्त्री आदि संत गण और भक्तगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!