हरिद्वार में गंगा किनारे बैठकर शराब पीते युवकों का वीडियो वायरल, गंगा सेवक दल ने की पुलिस से कार्रवाई की मांग, ऑपरेशन मर्यादा पर भी खड़े हुए सवाल!

Listen to this article

 

हरिद्वार 5 मई 2023। धर्मनगरी हरिद्वार की मर्यादा को तार-तार करता वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दो युवक गंगा घाट में बैठकर शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो शाम को गंगा किनारे टहलने वाले किसी व्यक्ति ने बनाया है और अब यह वीडियो अलकनंदा घाट के पास का बताया जा रहा है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही अब इस वीडियो के बाल होने के बाद ऑपरेशन मर्यादा पर भी बड़े सवाल खड़े होने लगे हैं। हालांकि गंगा प्रेमियों ने भी वीडियो बनाने वाले को बधाई देते हुए इसे एक जागरूकता की निशानी करार दिया है।

क्या है मामला?

शुक्रवार को शाम से ही सोशल मीडिया पर हरिद्वार में गंगा घाट पर बैठकर शराब पी रहे दो युवकों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यह चर्चा का विषय बना हुआ है। चूंकि पवित्र चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है और मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तमाम व्यवस्थाओं के दावे करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन हरिद्वार की मर्यादा को तार तार करने वाला एक ऐसा वीडियो आज सामने आया जिसने कहीं ना कहीं ऑपरेशन मर्यादा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। क्योंकि पौड़ी के फूल चट्टी और केदारनाथ मार्ग पर हुक्का पीने के वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी ने प्रदेश के सभी प्रभारियों को ऐसे कतिपय लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए थे और धार्मिक स्थलों की चौकसी बढ़ाने का भी आदेश दिया था। लेकिन वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे दो युवक गंगा किनारे बैठ कर आराम से शराब पी रहे हैं और शाम को टहलने वाले स्थानीय व्यक्ति ने वीडियो बनाकर उन्हें वहां से भगाया।

क्या कहते हैं गंगा सेवक दल के सचिव?

वहीं इस पूरे मामले पर गंगा सेवक दल के सचिव उज्जवल पंडित का कहना है कि लगातार हरिद्वार को कुछ लोग टारगेट कर रहे हैं और यहां की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार एक धार्मिक स्थान है और कुछ लोग इसको पर्यटन स्थल समझने की कोशिश कर रहे हैं ऐसा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीजीपी ने भी हाल ही में ऑपरेशन मर्यादा के तहत आदेश दिए थे और हम आशा करते हैं कि ऐसे लोगों पर पुलिस जल्द कार्रवाई करेगी। उन्होंने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को भी बधाई का पात्र बताया और कहा है कि ऐसे लोगों की सजगता से ही समाज में कहीं ना कहीं एक संदेश जाएगा और सुधार की स्थिति पैदा होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हर आम नागरिक को अब जागरूक होने की जरूरत है। क्योंकि जब तक आम नागरिक जागरूक नहीं होगा तब तक ऐसे लोग हरिद्वार में मनचाहे गतिविधि करने में सफल होते रहेंगे।

error: Content is protected !!