हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने अनाधिकृत रुप से बनाए गए बैंकट हॉल, फ्लैट और निर्माण को किया सील

Listen to this article

हरिद्वार 04 मई 2023। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्व में भी कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने का कार्य हुआ और वीरवार को भी हरिद्वार में अवैध निर्माण/कालोनी को सील करने कार्रवाई की गई।

सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि आज सुदर्शन द्वारा राधिका एन्कलेव के बगल में टोल प्लाजा बहादराबाद हरिद्वार में अनाधिकृत रूप से निर्मित बैंकट हॉल, मोहित चौधरी द्वारा नवोदय नगर रोशनाबाद हरिद्वार में निर्मित फ्लैट, प्रबन्धक संसार होण्डा द्वारा नवोदय नगर रोशनाबाद हरिद्वार में किए गए अनाधिकृत निर्माण, राणा द्वारा नवोदय नगर रोशनाबाद हरिद्वार में दुकानों के अनाधिकृत निर्माण, हितबद्ध व्यक्ति द्वारा नवोदय नगर रोशनाबाद हरिद्वार में दो मंजिला निर्माण को अवर अभियंता आकाश जगूडी, क्षेत्रीय सुपरवाईजर आशु, ललित कुमार, किशन यादव सहित प्राधिकरण के स्टाफ सील किया गया।

जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एचआरडीए ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध प्लाटिंग/अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

error: Content is protected !!