मसूरी 27 अप्रैल 2023। उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एकऔर दुखद खबर बुधवार को पहाड़ों की रानी मसूरी से सामने आई जहां विगत कुछ महीनों से चल रहा है सौंदर्य करण और सुधारी करण के कार्य में लगा ट्रक सड़क धंसने के कारण 40 से 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। आपको बता दें कि मसूरी में पिछले कुछ महीनों से सौंदर्य करण का कार्य चल रहा है। जिसमें कई मशीनें और ट्रक कार्य कर रहे हैं बुधवार को भी एक ट्रक मलवा लेकर मॉल रोड से लाइब्रेरी की ओर जा रहा था।
तभी सड़क धंसने के कारण ट्रक का एक पहिया बैठ गया और वह रेलिंग तोड़कर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरा। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी और चालक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा गया। लेकिन चालक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
मसूरी के मॉल रोड पर रेलिंग तोड़कर सड़क पर आ गिरा ट्रक, चालक की मौत
