हरिद्वार 21 अप्रैल 2023। बीते दिनों उतरी हरिद्वार के ओम विहार स्थित एक जमीन के भूखंड पर दावा करते हुए उत्तर प्रदेश निवासी समीर गुप्ता, वीर विक्रम सिंह और अमित जानी ने कागज दिखाकर जमीन अपने नाम होने का दावा किया। तो वही मामला इतना बढ़ गया कि सुर्खियों में छा गया।
देखते ही देखते पूरे हरिद्वार में यह मामला चर्चा का विषय भी बन गया। क्योंकि दोनों ही ओर से भाजपा के नेता दोनों पक्षों के समर्थन में अलग गुट बनाकर आमने सामने आ खड़े हुए थे। तो वही दोनों पक्षों द्वारा एक ही दिन में प्रेस वार्ता भी की गई। एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बीते दिनों राजस्व टीम के साथ भूमि का निरीक्षण भी किया और खसरा खतौनी की जांच एवं पैमाईश के साथ अन्य तरह की जांच भी मौके पर की गई थी। वही ज्यादातर कागजात देवी दयाल शुक्ल निवासी लुधियाना पंजाब के हक में मेल खाते हुए दिखे थे। इतना ही नहीं प्लॉट में खंडित मूर्तियां डालकर देवी-देवताओं के अपमान की बात भी यूपी निवासी अमित जानी की तरफ से कहीं गई थी। लेकिन आरोप-प्रत्यारोप के बीच अब हरिद्वार पुलिस कप्तान ने शिकायत के आधार पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में उत्तर प्रदेश निवासी तीन युवकों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
शहर कोतवाली में बीते कल लुधियाना पंजाब निवासी देवी दयाल शुक्ल पुत्र कमला प्रसाद शुक्ल द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से शिकायत देकर उत्तरप्रदेश के 03 युवकों पर भूपतवाला स्थित भूखंड कब्जाने का प्रयास करने व असफल रहने पर गाली गलौच/ धमकी देने तथा उक्त विवादित जमीन पर खण्डित धार्मिक मूर्तीयां डालकर प्रकरण को धार्मिक रूप देते हुए आमजन की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया।
धार्मिक भावनाओं से जुड़ा मामला होने के चलते प्रकरण का संज्ञान लेते हुए एसएसपी अजय सिंह द्वारा शहर कोतवाल भावना कैंथोला को तत्काल प्रार्थनापत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर ठोस विवेचना के निर्देश दिए गए।
उक्त निर्देशों के क्रम में कोतवाली नगर हरिद्वार में तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा 253/23 धारा 120बी, 147, 153ए, 420, 447, 504, 506 भा.द.वी. दर्ज किया गया। विवेचक द्वारा उक्त कुल 3650 वर्गफुट विवादित जमीन एवं धार्मिक भावनाओं को भड़काने सम्बन्धी आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है।
आरोपियों का विवरण-
1- समीर गुप्ता पुत्र स्व० रणवीर कुमार गुप्ता निवासी शक्ति खण्डवाला कलापुरम गाजियाबाद उ०प्र०
2- वीर विक्रम सिंह पुत्र अशोक कुमार निवासी लवकनी थाना गौरी बाजार देवरिया उ०प्र०
3- अमित जानी पुत्र लखमीचन्द जैनी निवासी सेक्टर-83 नोएडा उ०प्र०
व 03 अन्य अज्ञात