अपार्टमेंट के सुरक्षाकर्मियों ने बच्चे के सामने कर दी पिता की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस कप्तान के निर्देश पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Listen to this article

हरिद्वार 19 अप्रैल 2023। हरिद्वार जनपद में यूं तो आए दिन नए-नए मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन बुधवार को दिन में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने लोगों की सुरक्षा करने वाले सिक्योरिटी गार्ड्स पर ही सवाल खड़े कर दिए। हरिद्वार के सिडकुल स्थित दीप गंगा अपार्टमेंट के सुरक्षाकर्मियों ने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहे पिता की कहासुनी के बाद जमकर धुनाई कर दी। बच्चा अपने पिता की पिटाई देखकर होता रहा लेकिन सिक्योरिटी गार्ड्स को बच्चे पर तरस नहीं आया

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा मामले का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार पुलिस कप्तान अजय सिंह ने सिडकुल थाना इंचार्ज को कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसमें अब तीन सुरक्षाकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। वही ऐसी घटनाएं दिखाती हैं कि लोग कैसे छोटी-छोटी बातों के बाद लोग अपना आपा खो देते हैं और एक दूसरे से झगड़ने लगते हैं।

error: Content is protected !!