हरिद्वार 16 अप्रैल 2023। गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पुलिस कस्टडी में यूपी के प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते वक्त दो अज्ञात युवकों द्वारा गोली मार कर हत्या करने के बाद जहां उत्तर प्रदेश में सनसनी फ़ैल गई और प्रयागराज में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनात भी की गई हैं। तो वही माफिया की मौत के बाद हरिद्वार में भी अलर्ट जारी है और पुलिस ने रविवार को बॉर्डर पर जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें गाड़ियों को रोक रोक कर तलाशी ली गई और पूछताछ की गई।
गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गुजरात जेल से पूछताछ के लिए प्रयागराज लाई एसटीएफ जब मेडिकल के लिए दोनों को ले जा रही थी उसी वक्त मीडिया कर्मी बनकर आए दो अज्ञात युवकों ने धड़ाधड़ फायर झोंक दिया जिसमें अतीक और उसके भाई अशरफ की मौके पर ही मृत्यु हो गई इस खबर को सुनने के बाद पूरे प्रदेश में सनसनी मच गई।
वही संवेदनशीलता को देखते हुए हरिद्वार पुलिस कप्तान अजय सिंह ने पुलिस के अधिकारियों को बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान के निर्देश दिए थे जिस क्रम में रविवार को जगह-जगह गाड़ियों की चेकिंग की गई।
योगी राज में भागते माफिया
एक दौर पर उत्तर प्रदेश में जगह-जगह क्षेत्रों में राज करने वाले बड़े बड़े माफिया अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खौफ के कारण प्रदेश छोड़कर भागते नजर आ रहे हैं। पिछले एक-दो वर्षों में माफियाओं पर हुई कार्यवाही से वह इतना घबरा गए हैं कि भागकर उत्तर प्रदेश से सटे अन्य राज्यों की शरण ले रहे हैं। उत्तराखंड में बढ़ते क्राइम के मामले भी शायद इसी का उदाहरण हो सकते हैं, कि हाल की कुछ घटनाओं में पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधी अधिकांश उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। तो अब उत्तराखंड के लिए यह बड़ी चुनौती बन गई है कि किस तरह से उत्तर प्रदेश से आने वाले माफियाओं को उत्तराखंड आने से पहले ही रोक दिया जाए।