सनातन धर्म का गौरव है संत – आचार्य बालकृष्ण

Listen to this article

हरिद्वार 13 अप्रैल 2023। बीते शनिवार को बिशनपुर कुंडी स्थित आदियोगी विद्यापीठ आश्रम में परमाध्यक्ष स्वामी आदियोगी महाराज के संयोजन में आयोजित महायज्ञ के समापन पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि वर्तमान युग सनातन धर्म संस्कृति, योग और आयुर्वेद का युग है। संत सनातन धर्म का गौरव है। कहा कि पतंजलि योग आयुर्वेद के साथ धर्म संस्कृति को आगे बढ़ाने में भी योगदान कर रहा है। रामनवमी पर 100 युवा संन्यासी राष्ट्र को समर्पित कर पतंजलि ने इस दिशा में एक कदम बढ़ाया है। कहा कि योग व अध्यात्म के माध्यम से समाज का मार्गदर्शन कर रहे स्वामी आदियोगी जैसे युवा संत सनातन धर्म का भविष्य हैं। सांसद स्वामी हरि सच्चिदानंद साक्षी ने कहा कि राजसत्ता धर्म सत्ता के बिना अधूरी है। राष्ट्र की एकता अखंडता कायम रखने में संतों की हमेशा अहम भूमिका रही है। कहा कि स्वामी आदियोगी द्वारा किए गए अनुष्ठान के फलस्वरूप राष्ट्र निर्माण के कार्य में पीएम मोदी के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होंगी। भारत विश्व गुरु की पदवी पर आसीन होगा। महंत रघुवीर दास एवं महंत रविदेव शास्त्री ने कहा कि जीवात्मा और परमात्मा का मिलन ही योग है। महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, स्वामी अनंतानंद व स्वामी प्रेमानंद गिरी ने कहा कि युवा संत स्वामी आदियोगी की सनातन धर्म संस्कृति देश के प्रति अटूट आस्था सराहनीय है। महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति व योग के प्रसार में आदियोगी उल्लेखनीय प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर पंडित गंगा प्रसाद बड़ोला, अमित वालिया, अमित सैनी, पंडित अधीर कौशिक आदि अन्य गणमान्य लोग एवं संत उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!