देहरादून 2 अप्रैल 2023। मसूरी से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां लगातार हो रहे पहाड़ों में हादसों के बाद अब उत्तराखंड परिवहन की बस मसूरी में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। देहरादून मार्ग एल खान के पास उत्तराखंड रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर दिन में खाई में गिर गई। जिससे बस में सवार कई लोग घायल हो गए। मसूरी पुलिस को स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दी और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रशासन, पुलिस, आईटीबीपी, अग्निशमन दल, 108, स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल लोगों का रेस्क्यू शुरू किया। खबर लिखे जाने तक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायलों को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से उपजिला चिकित्सालय लंढौर भिजवाया गया है।
मसूरी देहरादून हाईवे पर खाई में गिरी बस, कई लोग घायल, रेस्क्यू अभियान जारी
