हरिद्वार 31 मार्च 2023। गुरुवार को पवित्र पावन हरिद्वार शहर के ब्रह्मपुरी क्षेत्र स्थित गोपाल मंदिर आश्रम में रामनवमी और माता के नवरात्र के अवसर पर आश्रम का वार्षिक समारोह आश्रम के महंत जंगीर दास महाराज के नेतृत्व में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री रामानंद वैष्णव के महंत श्री महंत के अलावा अनेक आश्रम एवं अखाड़ों के संत महापुरुषों ने भाग लिया। वार्षिक समारोह में श्री रामानंद वैष्णव मंडल के महामंत्री महंत सूरज दास महाराज भी उपस्थित रहे।
गोपाल मंदिर आश्रम के पीठाधीश्वर महंत जंगीर दास महाराज ने वार्षिक समारोह में आए हुए सभी संत महापुरुषों का धन्यवाद करते हुए आव्हान किया कि, भविष्य में भी इसी तरह से अपना सहयोग और आशीर्वाद आश्रम पधार कर प्रदान करते रहेंगे। इस मौके पर पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ एवं उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से आए हुए श्रद्धालु भक्त भी मौजूद थे।