हरिद्वार 29 मार्च 2023। होली गंगेज़ पब्लिक स्कूल ज्वालापुर हरिद्वार का 2022-2023 का वार्षिक परिणाम सोमवार को स्कूल प्रांगण में घोषित किया गया। जिसमें अभिभावक, स्कूल के छात्र- छात्राएँ, अध्यापक तथा मैनेजमेंट के सभी सदस्य भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की स्तुति दीप प्रज्वलित करके प्रबंधक किसलय नौटियाल, प्रधानाचार्या सुगंधा तथा अन्य सम्मानित स्टाफ के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश बंसल तथा किशन चौहान द्वारा किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय में जिन्होंने अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है उन सबको विद्यालय के प्रबंधक किसलय नौटियाल ने पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत प्रबंधक ने सभी अभिभावकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष विद्यालय का परीक्षा परिणाम 99.9% रहा है।
इसके लिए उन्होंने पूरे स्टाफ एवं बच्चों को धन्यवाद दिया। स्वच्छ व सुंदर लेखन के लिए प्रधानाचार्या सुगंधा द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र कक्षा के प्रत्येक वर्ग से दो-दो छात्रों को प्रदान किए गए। उत्तम विद्यालय परिधान के पुरस्कार प्रबंधक किसलय नौटियाल द्वारा वितरित किए गए। उसके उपरांत सभीअभिभावकों को अपना कीमती समय देकर बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए विद्यालय की ओर से धन्यवाद दिया।
आगे प्रबंधक ने कहा कि अभिभावक पूर्ण तरीके से बच्चों पर स्वयं ध्यान दें तो निश्चित रूप से वह भारत का एक जिम्मेदार नागरिक बनेगा एवं अपनी प्रतिभा से देश का एवं हम सबका नाम रोशन करेगा। कनिष्ठा रावत कक्षा 5(अ), अभिनव चौहान कक्षा 6(अ),अनन्या रौथान कक्षा5(अ) को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए विद्यालय के प्रबंधक किसलय नौटियाल ने पुरस्कृत किया। प्रबंधक द्वारा विद्यालय के समस्त अभिभावकों तथा कर्मचारी वर्ग को भी पुरस्कृत किया गया। इसी के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।