देहरादून 29 मार्च 2023। करो ना कॉल मैं जहां पूरा विश्व घरों में कैद हो गया था तो वहीं बीमार लोगों की सेवा को आगे आए कोरोना वॉरियर्स ने दिन रात एक कर के लोगों को नए जीवन देने की पूरी कोशिश की और उनके कार्यों की लोगों ने खुलकर सराहना भी की लेकिन उत्तराखंड में कोरोना के केस कम होने के बाद सेवाएं देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को नौकरी से हटाने की बात सामने आने के बाद कर्मचारी लामबंद थे और उन्हें नौकरी पर रखने के लिए कई धरने प्रदर्शन भी हुए तो वहीं अब इससे जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है जहां स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है कोरोना कल में सेवाएं देने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों का रिक्त पदों के आधार पर समायोजन करने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग से खाली पदों का विवरण मांगा गया है।
दरअसल कोरोना के दौर में राज्य के अस्पतालों में पद के बिना ही पंद्रह सौ के करीब कर्मचारी नियुक्त किए गए थे। लेकिन बाद में संक्रमण की स्थिति सामान्य होने के बाद इन कर्मचारियों को हटाए जाने लगा। पिछले साल कर्मचारियों द्वारा किए गए आंदोलन के बाद उन्हें 6 महीने के लिए सेवा विस्तार दिया गया। सरकार ने 15 मार्च को इन कर्मचारियों की सेवा अवधि पूरी होने के बाद इन्हें हटा दिया, लेकिन कर्मचारी आंदोलन पर डटे हुए हैं। लिहाजा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि जिन अस्पतालों में पद खाली होंगे वहां हटाए गए कर्मचारियों को तैनाती दी जाएगी।