समय से पहले ही सरकारी विद्यालय बंद करके मौज उड़ा रहे थे प्रधानाध्यापक और अध्यापक, अपर निदेशक ने किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए वेतन रोकने के आदेश

Listen to this article

देहरादून 26 मार्च 2023। बीते शुक्रवार को अजय कुमार नौडियाल मण्डलीय अपर निदेशक प्रा०शि० कुमायूँ मण्डल नैनीताल द्वारा कुमायूँ मण्डल के जनपद अल्मोड़ा व चम्पावत में विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें रा०प्रा०वि० ध्याडी, विकासखण्ड चौलादेवी विद्यालय समय से पहले ही समय अपरान्ह 2.30 बजे पर बन्द पाया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार उक्त समय पर विद्यालय को बन्द करते हुऐ पाये गये। तथा उनके विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक त्रिलोक सिंह विद्यालय से गायब पाये गये। जिसमें अपर निदेशक अजय नौडियाल द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी प्रा०शि० अल्मोडा को दूरभाष पर तत्काल उक्त अध्यापकों का वेतन रोकते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही जनपद अल्मोड़ा के अन्य विद्यालयों का भी निरक्षण किया गया। जिसमें रा०प्रा०वि० पेटशाल, रा०प्रा०वि० मनियागर, रा०प्रा०वि० लघौती नवीन का भी निरीक्षण किया गया। जिसमे रा०प्रा०वि० पेटशाल में विद्यालय में स्वच्छता हेतु विद्यालय के प्रधानध्यापक को निर्देशित किया गया, की विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखा जाये अन्य विद्यालय में पठन पाठन सन्तोषजनक पाया गया।

इसके अतिरिक्त जनपद अल्मोड़ा में उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा 2023 के तहत, रा०इ०का० लोधिया, अल्मोड़ा, अल्मोड़ा इण्टर कालेज अल्मोड़ा, रा०इ०का० पेटशाल, रा०इ०का० बाड़ीछीना में हाईस्कूल एवं इण्टर की संचालित हो रही परीक्षा का भी उक्त केन्द्रों में मण्डलीय सचल दल द्वारा निरीक्षण किया गया। जहा परीक्षायें शान्तिपूर्वक सम्पादित हो रही थी। इसके उपरान्त जनपद चम्पावत के विद्यालय रा०प्रा०वि० बौतड़ी विकासखण्ड बाराकोट चम्पावत विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया उक्त विद्यालय भी समय से पहले बन्द पाया गया है। उक्त के उपरान्त दूरभाष पर उप शिक्षा अधिकारी बाराकोट को तत्काल उक्त अध्यापकों का वेतन रोकते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। अपर निदेशक के साथ उक्त टीम में कमल चन्द्र प्रधान सहायक व कैलाश सिंह प्रधान सहायक, कुन्दन सिंह रावत स०अ०, मोहन सिंह लटवाल स०अ० भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!