समीर खान से स्मैक खरीद कर देहरादून के स्कूल छात्रों को बेचता था हरिद्वार निवासी नशा तस्कर, पुलिस चैकिंग में हुआ गिरफ्तार

Listen to this article

देहरादून 25 मार्च 2023। उत्तराखंड में नशे का कारोबार और धंधा किस प्रकार फल फूल रहा है इसके रोजाना नए-नए उदाहरण सामने आते हैं। इन अवैध धंधे को चलाने वाले सरगना और इस खतरनाक नशे को नव युवकों तक पहुंचाने वाले स्मैक तस्कर प्रदेश और देश का भविष्य खराब करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक ऐसे ही मामले का खुलासा देहरादून पुलिस ने किया जहां हरिद्वार निवासी युवक देहरादून में पढ़ने वाले स्कूल के छात्रों को स्मैक बेचता था।

दिनांक 22.03.23 को प्रतीतनगर रायवाला चौक के पास जब पुलिस चैकिंग अभियान चला रही थी तो वाहनों को सड़क किनारे रोककर देहरादून से आने वाले वाहनों को चैक करने लगे। जब पुलिस टीम पैदल चैकिंग/गश्त करते हुए सर्विस रोड़ से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे तो सामने पीपल के पेड़ के पास एक व्यक्ति पैदल-पैदल पुलिस टीम की ओर आ रहा था जो पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख कर वापस जाने लगा शक होने पर पुलिस टीम द्वारा तुरन्त दौड़कर उक्त व्यक्ति को बिजली के ट्रॉसफार्मर, निकट रेलवे स्टेशन रायवाला के पास पकड़ लिया व पता पूछने पर इसने अपना नाम रोहित चौहान पुत्र राकेश चौहान नि0 इन्दिरा विकास कालोनी, सूखी नदी खड़खड़ी कोतवाली नगर, हरिद्वार उम्र-27 वर्ष बताया और पुलिस टीम द्वारा भागने का कारण पूछने पर टालमटोल करने लगा तथा इधर-उधर की बातें करने लगा तथा अपने दाहिने हाथ को लोअर की दाहिन जेब मे डालकर कुछ वस्तु को निकालकर हाथ को पीछे की ओर करते हुए मुढ्ढी में छिपाने का प्रयास करने लगा इस पर पुलिस टीम नें मौके पर मुठ्ठी खोलकर देखा तो व्यक्ति के हाथ में एक सफेद प्लास्टिक की पन्नी थी, जिसे खोलकर देखा तो पन्नी में मटमैला पाउडर व डलीनुमा कुछ पदार्थ है, जिसके सम्बन्ध में पूछने पर व्यक्ति कुछ न बताकर माफी मांगने लगा जिससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने स्मैक होना बताया। उपरोक्त स्मैक का मौके पर ही वजन किया गया तो कुल 31.50 ग्राम स्मैक वरामद की गयी है।

उपरोक्त व्यक्ति के पास स्मैक को रखने का कोई लाइसेंस नहीं है। जिस कारण अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर मुकदमा -52/2023,धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम रोहित चौहान दर्ज किया गया है। अभियुक्त को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- रोहित चौहान पुत्र राकेश चौहान नि0 इन्दिरा विकास कालोनी, सूखी नदी खड़खड़ी कोतवाली नगर, हरिद्वार उम्र-27 वर्ष

अभियुक्त से बरामद माल

1- 31.50 ग्राम स्मैक

अभियुक्त से पूछताछ का विवरण

अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि जो मै यह स्मैक बरेली से समीर खान नाम के व्यक्ति से लाता हूं। वह व्यक्ति अक्सर बरेली रेलवे स्टेशन पर मिलता है। पुलिस से पकड़े जाने की डर से वह किसी को अपना नाम पता नहीं बताता है। यह स्मैक मैं देहरादून में स्कूल के लड़को को बेचता हूं, मैं वहीं पटेलनगर में किराये पर रहता हूं। सर मैं थोड़ी-थोड़ी मात्रा में ही स्मैक बेचता हूँ।

पर्यवेक्षण/ मार्गदर्शक अधिकारी :

01 : कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक देहात

02 : संदीप नेगी, क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश

पुलिस टीम

1- उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल

2-उ0नि0 हर्ष अरोड़ा मय टीम SOG(CITY)

3-कानि0 787 दिनेश महर

4- कानि0 1392 अर्जुन

error: Content is protected !!