डीएम के आदेश पर हरिद्वार में यहां अवैध अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, लेकिन बाज नहीं आ रहे अतिक्रमणकारी, आखिर कब तक चलेगा आंख मिचौली का खेल!

Listen to this article

हरिद्वार 25 मार्च 2023। हरिद्वार में अवैध अतिक्रमण शासन प्रशासन की नाक में दम कर दिया है। कई महीनों से हरिद्वार में अतिक्रमण पर चल रहे हैं अभियान में अतिक्रमणकारी आंख मिचोली का खेल खेल रहे हैं।

जहां एक और प्रशासन की टीम अतिक्रमण पर कार्रवाई करके जाती है, तो वहीं कुछ ही दिनों में अतिक्रमणकारी फिर दोबारा उसी जगह पर अतिक्रमण कर लेते हैं।

आज भी हरिद्वार के रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के आदेशों पर नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण पर सुबह-सुबह ही कार्रवाई की गई। एमएनए हरिद्वार श्री दयानन्द सरस्वती के नेतृत्व में नगर निगम की टीम जैसे ही प्रातः करीब 8.00 बजे रोड़ीबेलवाला पहुंची, तो पूरे रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में अवैध अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया।

उन्होंने एक सिरे से अतिक्रमण हटाने के निर्देश देते हुये रोड़ीबेलवाला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया तथा इस दौरान कई किलो प्लास्टिक की थैलियां आदि जब्त करने के साथ ही चालान की कार्रवाई भी की गयी।

उन्होंने अवैध अतिक्रमणकारियों को भविष्य में अवैध अतिक्रमण करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध अतिक्रमण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

वही अब देखना यह होगा कि जिलाधिकारी के आदेशों के बाद हरिद्वार में अतिक्रमणकारीयो के ऊपर कितना असर पड़ता है। या वे नियम कानूनों को ताक पर रखकर दोबारा यहां आकर बसेंगे यह देखने वाली बात होगी। रोड़ीबेलवाला क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान में नगर निगम की टीम में सेनेटरी इंस्पेक्टर्स संजय, विकास, सुनील, अर्जुन, श्रीकान्त आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!