ऋषिकेश के लिए मास्टर प्लान हो रहा तैयार, चार धाम यात्रा में जाम से मिलेगी निजात, क्या है धामी सरकार का प्लान!

Listen to this article

देहरादून 23 मार्च 2023। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में ऋषिकेश शहर के मास्टर प्लान के सम्बन्ध में बैठक लेते हुए सभी सम्बन्धित विभागों को इस संबंध में आपसी तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि ऋषिकेश शहर का यातायात चारधाम यात्रा के दौरान अत्यधिक प्रभावित रहता है। मास्टर प्लान में 3 जनपद और लगे हुए हैं और स्थानीय निकाय भी इसमें शामिल हैं।

इसके लिए सभी जनपदों के साथ आपसी समन्वय से इस दिशा में कार्य किया जाए। उन्होंने मास्टर प्लान में ऋषिकेश शहर की यातायात व्यवस्था को केंद्र में रख कर प्लान तैयार किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि नेशनल हाईवे से संपर्क कर मास्टर प्लान में ऋषिकेश बाईपास रोड को भी शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान तैयार करते हुए 3 या 5 साल का रोलिंग प्लान का भी प्रावधान रखा जाए।

उन्होंने कहा कि आमजन को भी इस मास्टर प्लान की जानकारी हो, और उनके सुझाव लिए जाएं, साथ ही, उनके द्वारा लगाई जाने वाली आपत्तियों को दूर किए जाने के प्रयास किए जाएं। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, सचिव आवास एस.एन. पाण्डेय, सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी और उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी सहित सम्बन्धित विभागों के अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!